छाल क्षेत्र में लंबे समय से फल फूल रहा कबाड़ का कारोबार! किसके संरक्षण से छाल क्षेत्र मे कबाड़ का फल फूल रहा अवैध कारोबार क्या थाना प्रभारी को नहीं है इसकी जानकारी.

by Kakajee News

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

कुड़ेकेला:- छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कोयलांचल एरिया पर कबाड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है. कोयलांचल क्षेत्र से लेकर लेकर गाँव गाँव तक इन कबाड़ियों का नेटवर्क फैला हुआ है.इन कबाडियो पर कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर उन्हें अभय दान दिया जा रहा है।
बात करें छाल थाना क्षेत्र में कबाड़ियों की तो क्षेत्र में कोयला खदान संचलित होने से यहाँ आयेदिन लोहे की चोरी का वारदात सामने आते रहता है और अब तक चोरों के सुराग लगाने में पुलिस लगभग नाकाम रही है।
इसीलिए थाना क्षेत्र इन दिनों कबाड़ व्यवसाईयों के लिए स्वर्ग बन गया है। इनकी संख्या क्षेत्र मे लगातार बढ़ती ही जा रही है। अधिकांश तौर पर इस व्यवसाय को संचालित करने वाले लोग मूलत: बाहर यानी कि अन्य प्रदेश से ताल्लुक रखते है। ऐसे लोगों के द्वारा ही इस क्षेत्र मे कबाड़ के व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा रहा है। आलम यह है कि पुलिस इन पर नकेल कश नहीं पा रही है। साइकिल, मोटरसाइकिल, एवं अन्य लोहे कि सामग्री को बेखौफ होकर धड़ल्ले से खरीद रहे हैं।

Related Posts