रात होते ही रिहायशी इलाकों में घुस रहे भारी वाहन, कभी हो सकती है बड़ी घटना, देर रात आयरन ओर से लदी गाड़ी पलटी

by Kakajee News

रायगढ़। एक तरफ तो रायगढ़ विधायक व प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चैधरी हर सप्ताह विकास कार्यो को गति देने के लिये शिलान्यास पर शिलान्यास करते जा रहे हैं लेकिन शहर की सड़कों में दिन व रात दौड़ने वाले टेªलर व डंपरो पर रोक नही होनें से बची खुची सड़कें भी गायब हो रही है, इतना ही नही इनके परिवहन से प्रदूषण भी चार गुना बढ़ गया है। स्थिति यह है कि रात में सड़कों पर उड़ती कोयले की धूल रास्ता तक रोक लेती है वहीं सुबह भी यही नजारा देखने को मिलता है। लोगों को सांस लेना भी दुभर हो गया है। जिले के टेªफिक विभाग में पदस्थ बड़े अधिकारी पूरी टोली के साथ शहर के चारो इलाकों में वसूली करते जरूर नजर आते हैं पर नो एंट्री के बावजूद भी शहर में घुसने वाले कोयले से लदे भारी वाहनों को रोकने वाला कोई नही रहता।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से गोर्वधनपुर पुल की क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण इस मार्ग में भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। जिससे इस मार्ग में गुजरने वाले सैकड़ो की संख्या में भारी वाहन अलग-अलग रूट से होकर अपने गंतव्य स्थलों तक पहुंच रहे है। साथ ही कुछ भारी वाहन रात के अंधेरे में शहर के रिहायशी इलाकों से भी होकर गुजरते हैं। ऐसा ही एक मामला बीती रात सामने आया है, जब आयरन ओर से भरी कुछ भारी वाहन बेलादुला मरीन ड्राईव में गुजर रही थी इसी दौरान एक टेªलर पुल के पास ही पलट गई जिससे आयरन ओर पूरी सड़क में बिखर गई। क्षेत्र के लोगों का कहना था कि यातायात विभाग और पुलिस विभाग की लापरवाही से रोजाना भारी वाहन उनके मोहल्लों से होकर गुजरता है इस दौरान क्षेत्र में कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है इस बात से इंकार नही किया जा सकता।

Related Posts