BIG BREAKING NEWS हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मार डाला, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, लंबे समय से जंगलों में कर रहे विचरण…..पढिये पूरी खबर

by Kakajee News

सारंगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण में जंगली हाथी के हमले एक ग्रामीण की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले बरमकेला गोमर्डा रेंज  के दमदरहा बीट में गोमर्डा अभ्यारण में आज दोपहर तीन बजे के आसपास संतराम बरिहा किसी काम के सिलसिले में जंगल के रास्ते जा रहा था। इसी बीच जंगली हाथी से उसका टमटोरा परिसर के कक्ष क्रमांक 920 पीएफ में अचानक सामना हो गया। जिसके बाद हाथी ने ग्रामीण को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की उम्र करीब 70 साल के आसपास बताई जा रही है जो कि शराब के नशे में था इसी बीच हाथी से उसका सामना हो गया। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा के जंगलों में इन दिनों 28 हाथी विचरण कर रहे हैं और जो हाथी ग्रामीण को मारा है वह दल से भटक गया था और अकेले ही विचरण कर रहा था।
बहरहाल आज दोपहर हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts