एनडीआरएफ और नगर सेना की टीमों ने बाढ़ आपदा राहत बचाव का किया संयुक्त मॉक ड्रिल, पुसौर के सिंगपुरी में 50 जवानों ने महानदी में किया सुरक्षा अभ्यास

by Kakajee News

रायगढ़। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार के वार्षिक कैलेण्डर वर्ष 2024-25 के तहत कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संंबंध में बाढ़ आपदा से निपटने हेतु आज ग्राम-सिंगपुरी तहसील पुसौर (महानदी) रायगढ़ में जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास किया गया। जिसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, गृह मंत्रालय, 03 वाहिनी एनडीआरएफ मुण्डली कटक (ओडिशा) की एनडीआरएफ एवं नगर सेना रायगढ़ टीम के 50 जवानों द्वारा मॉक अभ्यास किया गया।
प्रारंभिक अभ्यास में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए के संबंध में डेमो देकर जानकारी दी गई। जिसमें जवानों द्वारा बाढ़ आपदा से निपटने के लिए डेमो देकर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी एवं जनसामान्य को बताया गया। आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान उनसे बचाव एवं बरती जाने वाली सावधानियों, सुरक्षा के नियमों और आपदा के समय बाढ़ से बचाव एवं स्वास्थ्यगत उपचार दिये जाने के संबंध में पूरी जानकारी उपस्थित ग्रामीण एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को दी गई।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, प्रभारी अधिकारी राहत एवं आपदा शाखा, एसडीएम रायगढ़ श्री प्रवीण तिवारी, जिला सेनानी नगर सेना रायगढ़ श्री बी.कुजूर, एनडीआरएफ मुण्डली कटक ओडिशा के द्वितीय कमान अधिकारी श्री धनंजय कुमार, तहसीलदार पुसौर श्रीमती नेहा उपाध्याय, नायब तहसीलदार पुसौर, स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ पुसौर एवं उनकी पूरी टीम एम्बुलेंस के साथ तथा ग्राम सिंघपुरी के सरपंच, सचिव, कोटवार व स्कूली छात्र-छात्राएं तथा अधिक संख्या में ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपादित की गई। उक्त संयुक्त अभ्यास में एनडीआरएफ के 25 जवान तथा नगर सेना रायगढ़ के बाढ़ बचाव दल के 25 जवान सम्मिलित थे।
अभ्यास नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा द्वारा गत दिवस टेबल टॉप बैठक लेकर 17 अक्टूबर को होने वाली जिला स्तरीय संयुक्त मॉक अभ्यास के विस्तृत रूपरेखा संंबंध में जानकारी दी गई थी। जिसमें जिला सेनानी नगर सेना और उड़ीसा के अधिकारी एवं टीम उपस्थित रहे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts