रायगढ़। रायगढ़ जिले में शराब पीने के दौरान जरा सी बात पर दो लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण की डंडे से पिटाई करते हुए सर फोड देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलिहारी निवासी उत्तरा कुमार मांझी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कल दोपहर 3 बजे वह गांव के ही छोटूलाल यादव व कुष्टो यादव के साथ नदी नहाने गया था। इस दौरान उन्होंने कसडोल से शराब खरीद कर वापस अपने ग्राम सलिहारी पहुंचे जहां छोटूलाल यादव व कुष्टो यादव के घर में शराब पीने के बाद वह अपने घर जाने निकला था। तभी छोटूलाल यादव ने कहा कि मै तुम्हे शराब पिलाया हूं, तब उत्तरा कुमार मांझी ने कहा कि शराब पिलाकर कौन सा बड़ा काम कर लिया कहने पर छोटूलाल यादव मेरे से उंची आवाज में बात करने वाला तुम कौन होते हो कहकर धक्का मुक्की करते हुए अपने घर से बाहर निकालकर छोटुलाल यादव व कुष्टो यादव ने मिलकर अश्लील गाली गलौज करते हुए डंडे से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उत्तरा के सिर फटने के अलावा शरीर के अन्य हिस्सो में भी चोट आई है। जिसके बाद पीड़ित ने थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई है।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने दोनों छोटुलाल यादव व कुष्टो यादव के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।