शांति लाॅज के कमरा नंबर 211 में मिली तीन दिन पुरानी लाश, फांसी के फंदे में लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी

by Kakajee News

रायगढ़। जिला मुख्यालय स्थित शांति लाॅज के कमरा नंबर 211 में पंखे पर लटकती हुई एक व्यक्ति की लाश मिली। यह व्यक्ति बीते 28 सितंबर से होटल में ठहरा हुआ था और 30 सितंबर के बाद से वह कमरे से नही निकला, कल देर शाम कमरे से बदबू आने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब आज सुबह पुलिस ने ताला तोड़कर इस लाश को पंखे से नीचे उतारा जो बूरी तरह सड चुकी थी और वह दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
जिला मुख्यालय में स्थित शांति लाॅज के कमरा नंबर 211 में दिल्ली निवासी बिसंबर सिंह 35 साल की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर को उसने अपने नाम से कमरा बुक कराकर वहां रहते आ रहा थे, और कुछ दिनों से उसके कमरे का दरवाजा बंद था। काकाजी न्यूज डाॅट काम को मिली जानकारी मुताबिक आज सुबह कमरे से बदबू आने पर होटल स्टाफ के द्वारा जब कमरा खोलकर देखा गया तो युवक की लाश सड़ी गली अवस्था में फांसी के फंदे पर लटक रही थी। होटल संचालक अंकेश मोदी ने बताया कि मृतक 28 सितंबर से होटल में रूका हुआ था कल रात को उसके कमरे से खून निकला और बदबू आई तब हमे इस घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस में दी। मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार वह दिल्ली का रहने वाला है और उसके द्वारा सेल्समेन का काम करना बताया गया था। मृतक को आखरी बार 30 सितंबर को देखा गया था।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि शांति लाॅज के संचालक अंकेश मोदी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी है कि उनके लाॅज के कमरा नंबर 211 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाक आत्महत्या किया है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृर्ग पंचनामा कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों के आने के बाद पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टमत उपरांत सभी बिंदुओं पर जांच करेगी।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts