अज्ञात वाहन की ठोकर से हिरण की मौत, वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर, किया जा रहा अंतिम संस्कार

by Kakajee News

जगदलपुर। अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मादा हिरण की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला पखांजुर कापसी वन परिक्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के पखांजुर अंतर्गत कापसी वन परिक्षेत्र में आने वाले महला के पास एक अज्ञात वाहन ने एक मादा हिरन को ठोकर मार फरार हो गया, इस घटना में मादा हिरण की मौके पर ही मौत हो गई, ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी, जहाँ विभाग के द्वारा हिरण के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गई।
ग्रामीणों ने बताया कि कापसी वन परिक्षेत्र के महला के पास आज सुबह एक मादा हिरण का शव देखा गया, ग्रामीणों का कहना था कि रोजाना की तरह आज सुबह भी जब वे जंगल लकड़ी बीनने के लिए जा रहे थे तो सड़क पर मादा हिरण का शव देखा गया, ग्रामीणों ने बिना देर किये इसकी जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को दी।
अधिकारियों ने बताया कि मादा हिरण सड़क पर निकलने के कारण अज्ञात वाहन ने ठोकर मारा, जिससे कि हिरण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया होगा, फिलहाल शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts