ख्याति ने शास्त्रीय गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, विकासखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024: रायगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों की सूची जारी

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ विकासखंड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 25 सितंबर को शासकीय पीएम श्री इंग्लिश मीडियम नटवर स्कूल रायगढ़ में हुआ। प्रतियोगिताओं में विकासखंड के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

इस कार्यक्रम में रायगढ़ विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने अपनी कला और सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शास्त्रीय और लोक विधाओं में गायन, नृत्य, नाटक और चित्रकला जैसी कई श्रेणियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी ने प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दीं।

एकल गायन (शास्त्रीय) विधा में ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरापाली, रायगढ़ में कक्षा 11वीं की विद्यार्थी ख्याति कुमार मिरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ख्याति कुमार संगीत की शिक्षा चक्रधर संगीत महाविद्यालय से विधिवत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही है। गुरुजन आरके त्रिवेदी, चंद्रकला देवांगन, देवलाल देवांगन, छविलाल देवांगन, गरीबदास महंत ने ख्याति कुमार को आशीर्वाद प्रदान करते शुभकामनाएँ दी हैं।

स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची जारी कर दी गई है, जो इस प्रकार है:
ख्याति कुमार मिरी – एकल गायन (शास्त्रीय), ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरापाली, रायगढ़।
वासुदेव दुबे – एकल गायन (लोक), साधुराम विद्या मंदिर, कोसमनारा।
ईशिका वर्मा (साथी) – समूह गायन (लोक), आदर्श ग्राम भारती, किरोड़ीमल नगर।
कनिहा लाइजू – एकल नृत्य (शास्त्रीय), ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरापाली, रायगढ़ ।
रिद्धिमा और साथी – समूह नृत्य (लोक), ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरापाली, रायगढ़ ।
दीपक साहू और साथी – नाटक, पीएम श्री नटवर स्कूल, रायगढ़।
पूर्वा डनसेना – स्वर वाद्य, विद्या विकास स्कूल, रायगढ़।
हर्ष राज सिंह – अवनद वाद्य, सेंट टेरेसा स्कूल, रायगढ़।
अमन दास – दृश्यकला (द्वि-आयामी), ओ.पी. जिंदल स्कूल, पतरापाली, रायगढ़ ।
कुमारी यामिनी मानिकपुरी – दृश्यकला (त्रि-आयामी), सेंट टेरेसा स्कूल, रायगढ़।

इस कला उत्सव में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य छात्रों को अपनी कला और संस्कृति के प्रति जागरूक करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना था। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Related Posts