निलंबित नप कर्मी देर रात कार्यलय में मौजूद, पार्षदों के पहुँचने पर हुआ हंगामा

by Kakajee News

घरघोड़ा – विवादों से घिरा नगर पंचायत घरघोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में आ गया भ्रष्टाचार के मामले को लेकर आये दिन नये नये कारनामे सुनने को मिलते रहते है। ज्ञात हो कि कुछ दिन दिन पूर्व नप के सहायक राजस्व निरीक्षक शम्भू दयाल पटनायक को संचालक नगरीय प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया था उन्हें सयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग बिलासपुर अटैच किया गया है

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

नगर पंचयात में कल रात इनका एक नया कारनामा देखने को मिला निलंबित बाबू शम्भू पटनायक देर रात नगर पंचायत कार्यलय में थे जबकि अन्य कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी कार्यलय में मौजूद नही था उसके बाद भी एक निलंबित कर्मचारी देर रात आखिर कार्यलय में किस उद्देश्य से आयेगा जब इसकी भनक कुछ पार्षदों को लगी तब कार्यलय पहुचने पर शम्भू दयाल पटनायक जो कि अकेले कार्यलय में मौजूद थे हड़बड़ा कर बहार निकलने लगे जिसे बकायदा वीडियो में कैद कर लिया देर रात आने का कारण पूछने पर कार्यलय के भृत्य दुलार साय द्वारा बुलाना बताया जा रहा है जो कई संदेहों को जन्म देता है बताया जा रहा है कि कही ऐसा तो नही कोई महत्वपूर्ण शासकीय रिकार्ड को गायब करने या छेड़छाड़ करने से उद्देश्य से यह कृत्य किया गया है जो कि बड़ा गम्भीर ओर जांच का विषय है जाये तो यह कृत्य आपराधिक श्रेणी में आता है कही ना कही शासकीय दस्तावेजो को छेड़छाड़ कर जांच को प्रभावित करने का मामला लगता है उनका उक्त वीडियो अभी शोशल मीडिया में छाया हुआ है देखना है कि नगर अधिकारी व उच्च अधिकारी इस मामले में क्या संज्ञान लेते है।
क्यो बन्द है सीसीटीवी
जानकर बता रहे है कि विगत 5 माह से नगर पंचायत कार्यलय का सीसीटीवी बन्द पड़ा है जो कई सवालों को जन्म देता है ऐसे में महत्वपूर्ण रिकार्ड अगर इधर उधर हो गये तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।

Related Posts