सीढी से घर के छत में चढ़कर दराज से चुराये नगदी रकम, पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

by Kakajee News

रायगढ़। अज्ञात चोरों के द्वारा किराना दुकान के दराज से नगदी रकम की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना कापू थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सलका निवासी श्रीलाल डनसेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह खेती किसानी करता है और उसका बेटा सत्यदेव डनसेना किराना दुकान एवं ग्रामीण बैंक का कियोस्क चलाता है। किराना दुकान के काउंटर के दराज में 60 हजार रूपये रखा हुआ था जिसे 20-21 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर बाहर से सीढी से छत में चढ़कर घर के अंदर सीढी से उतरकर दुकान के दराज में रखे नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया।
बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की पतासाजी में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts