जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत, पिछले कई महीने से जेल था बंद

by Kakajee News

दुर्ग :-केंद्रीय जेल में एक विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत हो गई मृतक कैदी गांजा तस्करी के मामले में पिछले कई महीने से जेल बंद था। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजन और दंडाधिकारी के समक्ष पीएम कराया गया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

सुपेला थाना क्षेत्र के सुंदरजीत जाल को 23 अक्तूबर 2023 को पाटन थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद से विचाराधीन कैदी जेल में बंद था लेकिन कल रात अचानक तबियत खराब होने के बाद जेल प्रबंधन ने जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृतक सुंदरजीत जाल पिछले 11 महीने से जेल में बंद था। घटना की सूचना मिलने पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज गया है जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मृतक कैदी का दंडाधिकारी और परिजनों की मौजूदगी में पीएम कराया गया।

पद्मनाभपुर थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि कैदी की मौत की जानकारी मिलने पर शव का पीएम के लिए परिजनों और दंडाधिकारी को बुलाकर पीएम की कार्यवाही की गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Posts