39वे राष्ट्रीय चक्रधर समारोह में कुर्सियां खाली, लाइव कार्यक्रम कर दिया गया बंद, खाली कुर्सी भरने स्कूली छात्रों का लिया जा रहा सहयोग…… पढ़िए पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महाराजा चक्रधर सिंह की याद में गणेश चतुर्थी के दिन से दस दिनों तक मनाये जाने वाले चक्रधर समारोह के इस बार के 39वे आयोजन में पहले की तरह लोगों की भीड़ नही देखी जा रही। आलम यह है की खाली कुर्सी को भरने के लिए जिला प्रशासन को स्कूली छात्रों का सहारा लेना पड़ गया।
यूँ तो रायगढ़ के राजा स्व. चक्रधर सिंह की याद में बीते कई सालों से गणेश चतुर्थी के दिन से शहर के रामलीला मैदान में दस दिनों तक ऐतिहासिक और राष्ट्रीय चक्रधर समारोह का भव्य आयोजन होते आ रहा है, और इस आयोजन में देश के कई नामचीन कलाकार, बॉलीवुड के सितारों के आलावा विदेशी कलाकार भी शिरकत कर चुके हैँ।
कोरोनाकाल के समय इस भव्य समारोह में कुछ सालों के लिए ग्रहण जरूर लगा था, लेकिन इसके बाद लोगों को उम्मीद थी की आने वाले दिनों में यह आयोजन पहले से और बेहतर होगा लेकिन लोगों को उस वक़्त निराशा हाथ लगी ज़ब चक्रधर समारोह के कलाकार चयन कर्ताओ और जिला प्रशासन ने एक बार फिर से नये कलाकारों को मौका देने के बजाये पुराने जो पहले भी इस बड़े मंच में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं उन कलाकारों को फिर से आंमत्रित किया गया।
39वे ऐतिहासिक और राष्ट्रीय चक्रधर समारोह में जिला प्रशासन और कलाकार चयन कर्ताओ की लापरवाही का खामियाजा उस वक़्त देखने को मिला ज़ब चक्रधर समारोह जिसे बड़े आयोजन के तीसरे दिन समारोह में लोगों की पर्याप्त भीड़ नही जुट सकी तब कुछ चैनलो में लाइव प्रसारण को न केवल बंद करा दिया गया बल्कि कार्यक्रम में भीड़ दिखाने के लिए स्कूली छात्रों तक का सहारा लेना पड़ गया। चक्रधर समारोह के 9 दिन भी समारोह स्थल पर स्कूली छात्र नजर आये साथ ही साथ अनुज शर्मा जैसे बड़े कलाकार की प्रस्तुती होनें की वजह से कल फिर से लाईव प्रसारण किया गया।
चक्रधर समारोह जैसे बड़े आयोजन में स्कूली छात्र रात में भी स्कूल यूनिफाम पहने हुए कार्यक्रम देखते समय हमने अपने कैमरे में कैद किया है जिसे आप भी देख सकते हैं और इससे सहज़ ही अंदाजा लगाया जा सकता है की पहले की भीड़ और और बार की भीड़ में कितना फर्क पड़ा है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts