कफन दफन के लिए परिजनों की तलाश, दो दिनों मे पड़ी है मरच्युरी मे लावारिश महिला की लाश

by Kakajee News

कोतरा रोड थाना अंतर्गत ग्राम कलमी के अमली तालाब में पिछले 14 सितंबर शनिवार को एक अज्ञात महिला की लावारिश लाश मिली है जिसे केजीएच हॉस्पीटल के मरच्युरी में रखा गया है। लगभग 35 – 40 वर्षीय उक्त महिला लाल रंग की सलवार गोल्डन सिल्वर प्रिंटेड सलवार पहनी हुई है कोतरा रोड पुलिस उक्त अज्ञात लाश के परिजनों की तलाश में है सिनाख्त या पहचान नहीं होने के कारण नियमानुसार 72 घंटे तक लाश को रखने के पश्चात दफन की प्रक्रिया पूरी की जानी है कोतरा रोड थाना से बताया गया कि उक्त महिला की सिनाख्त, पहचान से संबंधित या कहीं गुमशुदगी की जानकारी होने पर कोतरा रोड थाना मोबाइल नंबर 7000159080 अथवा 7582093383 में सूचना देकर संपर्क कर सकते है । अन्यथा की स्थिति में उक्त अज्ञात लाश का नियमानुसार कफन दफन की प्रक्रिया कर दिया जायेगा ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts