आदर्श युवा समिति राइट क्लब धूमधाम के साथ मना रहा गणेश उत्सव, शहर के बड़े नेताओं के अलावा युवा नेता भी हो रहे शामिल, सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं में हुआ साड़ी वितरण

by Kakajee News

रायगढ़। हर साल की भांति इस साल भी आदर्श युवा समिति राइट क्लब के द्वारा स्थानीय गौशाला चौक में धूमधाम के साथ गणेश पूजा उत्सव किया जा रहा है। इस दौरान सुबह व शाम भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जा रहा है जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हो रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आदर्श युवा समिति राइट क्लब के अध्यक्ष अमित यादव ने बताया कि गौशाला चौक में हर साल की भांति इस साल भी 7 सितंबर से 17 सितंबर तक धूमधाम के साथ गणेश पूजा उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान इस आयोजन में पहले दिन 7 सितंबर का यहां प्रदेश के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी गणेश पंडाल पहुंचे और उन्होंने पूजा अर्चना पश्चात प्रदेश के सुख शांति की कामना की। साथ ही साथ उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों को अच्छे से पढ़-लिखकर नाम कमाने की भी बात कही। वहीं 9 सितंबर को राबिनहुड के नाम से पूरे जिले में चर्चित मंजुल दीक्षित का गणेश पंडाल में धूमधाम के साथ जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान अमित यादव ने नेतृत्व में आसपास के मौजूद सैकड़ो जरूरतमंद महिलाओं में साड़ी वितरण किया गया।
इसी तरह 13 सितंबर को भाजपा युवा नेता बबलू गुप्ता के जन्मदिन को भी यादगार तरीके से समिति के सदस्यों ने मनाते हुए युवाओं में श्रीफल और भगवा गमछा वितरण करते हुए गणेश पंडाल में केक काटकर धूमधाम के साथ मनाया। आदर्श युवा समिति राइट क्लब आगामी 17 सितंबर को विधि विधान पूजा अर्चना पश्चात गणपत्ति बप्पा की प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। उसके बाद समिति के सदस्यों के द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जिसमें उनके द्वारा समस्त भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने की अपील भी की गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts