रायगढ़। अज्ञात कारणों से एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के घरघोडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भेंगारी निवासी 27 साल का मिथलेश पटेल 27 साल कल अपने घर के छत से लगे एक पेड़ पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पेड़ में युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और फिर देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।