भारत में करप्शन बहुत है और पश्चिम बंगाल में जो हुआ वो बेहद शर्मनाक घटना, 30 साल बाद भारत लौटने के बाद फिर से कर रही है वापसी- मीनाक्षी शेषाद्रि

by Kakajee News

रायगढ़। जानमानी फिल्म अभिनेत्री मीनाषी शेषाद्रि ने अपने फिल्मों में वापसी को लेकर वर्ष के अंत तक नया होनें के संकेत दिये है। साथ ही साथ उन्होंने फिल्म इंस्ट्रीज सहित भारत में करप्शन को लेकर भी अपनी बात बेबाकी से कही है। इतना ही नही रायगढ़ पहुंची फिल्म अभिनेत्री मीनाषी ने पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में हुए रेपकांड को भी शर्मनाक बताते हुए कहा कि कोलकाता में जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ, हर तरीके से गलत हुआ। मेरा यह कहना है कि हे भगवान इस दुनिया में देर है या ये अंधेर लगातार रहेगा। आज रायगढ़ में चक्रधर समारोह के पांचवे दिन अपनी प्रस्तुती देने के लिये वो रायगढ़ पहुंची थी और इससे पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान ये बाते कही। पत्रकारों के सवालों के जवाब में मीनाषी ने कहा कि 1995 में अमेरिका में रहने वाले हर्ष से मेरी मुलाकात हुई और मुझे लगा यही मेरे लिये सही लाईफ पार्टनर है, उन्होंने मेरी रिक्वेट पर एक साल इंडिया में आकर अपने करियर को आगे बढ़ाने कोशिश की सिर्फ मेरी वजह से ताकि मै अपने रूट के साथ जुडी रहूं और यहां एक्टिंग, डांसिंग कर रही थी उसे मै न छोडूं, लेकिन एक साल के अंदर यहां का माहौल, करप्शन है उनके पति उसे झेल नही पाये और उसके बाद वे अमेरिका शिफ्ट हो गए और यहां भारतीय शास्त्रीय संस्कृति को आगे बढाउंगी टीचर बनूंगी। अमेरिका का सफर बहुत अच्छा है और अभी भी वहां उनका घर है।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेत्री ने यह भी कहा कि फिल्म दामिनी में मेरा मेन पात्र था वो एक ऐसी औरत का था जो किसी के साथ नाइंसाफी हुई थी उसके लिये वह अपने परिवार को छोडकर लडी। कई लोगों को लगता है मीनाक्षी ही दामिनी है और दामिनी ही मीनाक्षी है। कोलकाता में जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ, हर तरीके से गलत हुआ। मेरा यह कहना है कि हे भगवान इस दुनिया में देर है या ये अंधेर लगातार रहेगा। उन्होंने इस बात को माना कि उस वक्त फिल्म दामिनी में जो किरदार निभाया था वह बिल्कुल आज के माहौल से मिलता जुलता है।
मीनाक्षी ने कहा कि पूरे परिवार के सपोर्ट और मोटिवेशन के साथ वह इस उम्र में फिर से भारत आई हूं और इस इंटरटेरमेंट इंडस्टीज में फिर से जागरूक होकर कुछ करके दिखाउं। अच्छी-अच्छी अनाउसमेंट आने वाली है उसके बारे में अभी कुछ नही कहना चाहती हूं। बेहतर यही होगा कि प्रोडुशर की तरफ से यह घोषणा हो।
अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण महोत्सव में मुझे निमंत्रण मिला है। तकरीबन 30 साल से मैनें भारत में नृत्य नही किया है और वह मौका आज यहां से शुरू हो रहा है। गणेश जी की याद में मै यहां भरतनाट्यम में नृत्य की प्रस्तुती दूंगी। मै चार शास्त्रीय नृत्य शैली में मैने शिक्षा प्राप्त की है। जिसे मै परफार्म कर सकती हूं और लोगों को सीखा भी सकती हूं।
उन्होंने कहा कि महाराजा चक्रधर सिंह ने कथक में महारत हासिल की थी इसकी जानकारी मुझे मिली है। मै बहुत खुश हूं कि क्लासिकल डांस को यहां इतने अच्छे तरीके से पेश किया जा रहा है। मै बहुत उत्सुक हूं कि मेरी आॅडियंस कैसे होगी किस तरह की होगी। 39 सालों से लगातार यहां आयोजन होते रहा है और यहां के लोग भरतनाट्यम से भी परिचित होंगे।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts