थम नही रही चोरी की वारदात, चोर ने भगवान के मंदिर को भी नही बख्शा, बजरंग बली का चांदी का मुकुट ले भागे चोर

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अज्ञात चोरों का लगातार आतंक बढ़ते जा रहा है। आलम यह है कि सूने मकानों के अलावा बाईक चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अब चोर मंदिरों को भी नही छोड़ रहे। इसी क्रम में खरसिया क्षेत्र के एक हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी चले जाने का मामला सामने आया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया क्षेत्र का रहने वाला कन्हैया यादव ने बताया कि वह फोटो स्टुडिया का संचालन करता है। बीती रात अज्ञात चोरों ने रामजानकी मंदिर के सामने स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में घुसकर चांदी बजरंग बली के मुकुट की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।


कन्हैया यादव ने बताया कि 08 सितंबर की सुबह पूजा करने पर बजरंग बली की प्रतिमा पर उनकी 10-12 तोले का चांदी का मुकुट लगी हुई थी। 11 बजे जब मंदिर खोलकर देखा गया तो बजरंग बली की प्रतिमा से चांदी का मुकुट गायब मिला। आसपास काफी खोजबीन करने के बावजूद चांदी का मुकुट कहीं नही मिला।


बहरहाल दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से चांदी के मुकुट चोरी चले जाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

Related Posts