मजदूरी भुगतान की बात पर युवक की हत्या, अधिकारी ने बताया आपसी रंजिश का मामला, जांच में जुटी पुलिस

by Kakajee News

रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला:- धरमजयगढ़ धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक मजदूर युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मजदूरी भुगतान की बात को लेकर आरोपी ने युवक की हत्या कर दी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना क्षेत्र के जबगा गांव का निवासी हिम सिंह धरमजयगढ़ कॉलोनी में एक घर में काम करता था। वहीं, बाद में सूत्रों से पता चला कि यह घटना कथित तौर पर क्षेत्र के एक ढाबा के पास हुई है, जहां मृतक एक घर में काम करता था। इस दौरान रविवार को मृतक अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। उसी समय मजदूरी भुगतान की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने मजदूर युवक की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार घटना के बाद युवक को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

वहीं, पुलिस सूत्र के मुताबिक़ प्रथम दृष्टया इस मामले में माना जा रहा है कि मारपीट करने के बाद गला दबाकर मृतक का मर्डर किया गया है। इस कांड के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक जांच में जुट गए हैं। इस मामले को लेकर अधिक अधिकृत और विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार जबगा गांव का निवासी हिमसिंह बैगा एक स्थानीय घर में मजदूरी कर रहा था। कथित तौर पर पेमेंट की बात को लेकर को लेकर आरोपी के साथ हिम सिंह का विवाद हुआ और बाद में इस विवाद ने घातक रूप ले लिया। इस घटना में जबगा निवासी हिमसिंह बैगा की मौत हो गई है। उधर इस घटना के बाद से जबगा गांव में मातम पसरा हुआ है और मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। इधर, घटना की सूचना बाद स्थानीय पुलिस सघन जांच कार्यवाई में जुट गई है।

वहीं, घटनास्थल के कथित तौर पर बदलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक़ ऐसा शायद इसलिए हो रहा है क्योंकि इसके पीछे की कहानी किसी कथित रसूखदार से जुड़ रही है।

एसडीओपी सिद्धांत तिवारी
धरमजयगढ़ इलाके में एक ढाबा के आसपास यह वारदात हुई है। यह मजदूरों के बीच आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। इस मामले में आगे की पड़ताल की जा रही है।

Related Posts