रामकृष्ण पाठक की रिपोर्ट
कुड़ेकेला :- हर वर्ष की भांति इस साल भी गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। देश भर में इस त्यौहार को लेकर उत्साह का माहौल है। इस कड़ी में रायगढ़ जिले में के धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी जगह जगह गणेश पंडाल सुसज्जित किया गया है। जहां प्रथम पूज्य श्री गणेश की सुंदर प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजन अर्चन किया जा रहा है। नगर पंचायत क्षेत्र के टाइगर चौक में इस बार भी गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणपति बप्पा के दरबार को विषेश रुप से सजाया गया है। इसके अलावा दशहरा मैदान, रायगढ़ रोड बेहरापारा सहित कई स्थानों पर सार्वजनिक भव्य गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस शुभ अवसर पर गणेश चतुर्थी पर्व उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। देश भर में मनाए जाने वाले सबसे बड़े त्योहारों में शुमार गणेश चतुर्थी पर्व के सुअवसर पर कई भक्त जनों द्वारा अपने घर पर भी गणपति बप्पा की स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए उत्सव मनाया जा रहा है।