छत्तीसगढ़ के भिलाई मे अवैध मजार के गेट औऱ कई दुकानो पर चला प्रशासन का बुलडोजर, कोर्ट के आदेश के बाद एकशन मे आया निगम अमला

by Kakajee News

भिलाई नगर निगम ने अवैध कब्जे को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। निगम के अधिकारियों ने आज सुबह भिलाई के सैलानी दरबार में पूरे पुलिस बल के साथ पहुंचकर निगम की टीम ने कर्बला मैदान में बने अवैध मजार के गेट को गिराया औऱ कई अवैध दुकानों को भी धराशाई कर दिया है…
आपको बता दे कि कई वर्षों से भिलाई नगर निगम की जमीन पर कर्बला मैदान में मजार के नाम पर अवैध कब्जा किया गया था, साथ ही कई दुकान भी नगर निगम की जमीन पर बनी हुई थी। जिसे लेकर कई बार इन्हें नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अवैध कब्जाधारियों की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए…
जहाँ आज नगर प्रशासन की टीम पूरे तैयारी के साथ कर्बला मैदान पहुंची, और अवैध दुकानों व अवैध दरगाह के गेट के साथ 18 दुकनो को धराशाही कर दिया..
बताया जा रहा है कि नगर निगम की करीब 400 करोड रुपए की जमीन पर इन अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा किया हुआ था। इस कार्यवाही के दौरान किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था…

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉KakajeeNews.com👈

Related Posts