राज्य स्तरीय खेल SGFI बैडमिंटन खेल राज्य स्तरीय टूर्नामेंट सरगुजा जिला में 1 सितंबर से 4 सितंबर तक चले बैडमिंटन खेल में राज्यभर से आए अपने सभी प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए छत्तीसगढ़ राज्य का चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
गौरी श्री बेहरा ने क्रमशः श्रेया कोचर , दुर्ग को 21/5, नताशा,सरगुजा को 21/7 तिश्या मलकानी, दुर्ग 21/10, प्रीत आहूजा, रायपुर को 21/6, सेमीफाइनल में जसप्रीत कौर, दुर्ग को 21/9 और अन्विता द्विवेदी, रायपुर को 21/13 का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी को हराते हुए फाइनल में जीत हासिल की। अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते अंडर 19 का विजय श्री का खिताब अपने नाम करते हुए गौरी श्री बेहरा ने 4 दिवसीय इस राज्य स्तरीय U – 19, बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए आगामी नेशनल चैंपियनशिप महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में होने वाली टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य की ओर से शीर्ष खिलाड़ी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
गौरी श्री के पिता – लक्ष्मी प्रसाद बेहरा, माता – सरिता बेहरा और परिवार ने जीत की इस शानदार प्रदर्शन पर खुशियों से सराबोर हैं। गौरी श्री बेहरा के स्कूल संत माइकल इंग्लिश मीडियम के प्रिंसिपल सुशील एक्का द्वारा गौरी श्री को खेल के लिए हमेशा ही प्रोत्साहन और सदैव हौसला बढ़ाते हुए उनका सहयोग मार्गदर्शन करते हैं।
गौरी श्री बेहरा के कोच छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष – अकरम खान एवं सचिव सौरभ पंडा ने गौरी श्री बेहरा को हमेशा अपने बैडमिंटन के विशेष अभ्यास कला सिखाते हुए प्रेरणा दिए कि गौरी श्री आप राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सकते हो। उन्होंने इस जीत के लिए गौरी श्री बेहरा को आशीर्वाद एवं बधाई दी और नेशनल चैंपियनशिप में गौरी श्री बेहरा के विजेता बनने के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं ज्ञापित किया।