रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला के साथ हुए गैंगरेप की घटना का आक्रोश थम ही नही पाया था कि अब एक बार फिर से मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने फरार आरोपी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थाना क्षेत्र में 01 सितंबर की शाम 29 साल की एक मूकबधिर युवती अपने भाई के घर में थी। इस दौरान उसका भाई और भाभी किराना सामान लेने बाजार गए थे इस बीच सुनेपन का फायदा उठाते हुए उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक संतोष विश्वकर्मा उसके घर में घुसा और फिर जबर्दस्ती युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।
भैया-भाभी गए थे बाजार
पीड़िता के भैया और भाभी जब घर लौट इस दौरान युवती रो रही थी जब उससे रोने का कारण पूछा गया तो उसने ईशारा में अपने साथ हुए घटना का जिक्र करते हुए उन्हें पड़ोस में लेकर गई। इस दौरान मौके से फरार था। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले की शिकायत कोतरा रोड थाने में दर्ज कराई।
खेत में काम कर रही थी पीड़िता
पीड़िता के भाई ने थाने मंे रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि घटना के समय वह अपनी पत्नी के साथ सामान लेने बाजार गए हुए थे इस बीच उसकी बहन घर के पीछे स्थित बाड़ी में काम रही थी इसी मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
आज पकड़ाया आरोपी
मूकबधिर युवती के साथ हुए ब्लात्कार की घटना की जानकारी मिलते ही कोतरा रोड़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 64 बीएनएस 2 (ठ) के तहत अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी में जुटी हुई थी इस बीच आज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।