करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, सीने में एक्सटेंशन बोर्ड गिर जाने से हुई घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के मरीन ड्राईव में बीती रात एक्सटेंशन बोर्ड में चिपककर एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस व फारेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मरीन ड्राईव फौजदार पारा में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर एक युवक मंगलू यादव 38 साल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक युवक फोन को चार्जिंग करने के लिये प्लग में लगा रहा था इसी दौरान प्लग का डिब्बा खुलकर उसके उपर आ गया। जिससे करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। करंट की चपेट में आकर युवक की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाने में दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस टीम के अलावा फारेसिंक टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

सीने में लगा करंट

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी पीएस भगत ने बताया कि इसका फोन एक्सटेंशन बोर्ड में चार्जिंग में लगा हुआ था। इस दौरान फोन से बात करते हुए फोन एक्सटेंशन बोर्ड के उपर गिरने से उसका डिब्बा खुल गया होगा और वह उसके सीने में लग गया इस दौरान युवक जमीन में खाली पैर था जिससे अर्थिंग मिलते ही करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।

Related Posts