पिकअप चालक की हेल्फर ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पैसे की बात को लेकर हुआ विवाद, आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में बीती रात पैसे की लेनदेन की बात को लेकर दो लोगों के बीच उपजे विवाद के बाद एक ने दूसरे के सिर पर धारदार टांगी से वार करके मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देलारी में संचालित विद्याचल एसएस आक्सीजन प्लांट में 407 पिकअप चालक विरेन्द्र खम्हारी 26 साल का बीती रात तकरीबन साढ़े 10 बजे के आसपास उसके हेल्फर सूरज राठिया के साथ पैसे की लेनदेन की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि हेल्फर से धारदार कुल्हाडी से अपने साथी के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में ताबड़तोड वार करना शुरू कर दिया। प्लांट के कर्मचारियों के द्वारा घायल विरेन्द्र को किसी तरह देर रात मेडिकल कालेज लाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिकअप चलाता था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक मूलतः सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकापारा का रहने वाला है। वह विद्याचल एसएस आक्सीजन प्लांट के अंदर ही पिछले डेढ साल से किराये के मकान में रहते हुए पिकअप 407 चलाते आ रहा था, बीती रात उसी के वाहन के हेल्फर से विवाद के बाद विरेन्द्र की हत्या कर दी।
खाना खाते समय किया हमला
मृतक के साथियांे ने बताया कि जब विरेन्द्र अपने कमरे में खाना खा रहा था इसी बीच उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि हेल्फर सूरज राठिया कुल्हाड़ी लेकर भाग रहा था इसके बाद जब वे अंदर जाकर देखे तो विरेन्द्र खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था जिसे उनके द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts