बंद कमरे में मिला युवती का शव, बदबू आने पर आसपास में फैली खबर, घटना के बाद से पति है फरार, पुलिस जुटी तलाश में

by Kakajee News

जगदलपुर, दंतेवाड़ा जिले के कटियाररास के एक घर में किराये से रहने वाली एक युवती का शव पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई, युवती का शव उसके किराए के कमरे में पाया गया, वही युवती के शरीर में कई जगहों चोट के निशान भी देखे जाने की बात कही गई है, पुलिस इसे हत्या का मानकर जांच में जुट गई है, घटना के बाद से युवती का पति भी लापता बताया जा रहा है, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है,
दंतेवाड़ा पुलिस ने बताया कि कटियाररास के एक बंद घर के कमरे से काफी बदबू आने पर मकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी, मकान मालिक के बताने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है,
आसपास के लोगों के अनुसार यह बताया जा रहा है कि युवती का पारिवारिक विवाद का शक जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है,

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts