सर्प दंश से दो मासूम बच्चों की मौत, क्षेत्र में शोक व्याप्त

by Kakajee News

कांकेर- कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र में सांप काटने से दो मासूम बच्चों को मौत हो गई. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है. घटना पखांजूर थाना अंतर्गत श्री नगर गांव का है. जहां सीमांत दास अपने दो पुत्रों के साथ सोया था. इसी दौरान जहरीले सांप ने दोनो पुत्र विधान दास उम्र पांच वर्ष और दूसरा पुत्र समीर दास को काट लिया. दोनों बच्चे जब रोने लगे तब परिजन उठकर देखे तो विषैले सर्प ने दोनों पुत्र को काट लिया है. जिसके बाद दोनों बच्चों को पखांजूर सिविल अस्पताल लाया गया। परन्तु काफी देर हो जाने के कारण डाक्टर ने रेफर कर दिया. जान बचाने परिजनों ने महाराष्ट्र के चातगांव की ओर रुख किया. परन्तु रास्ते में छोटे पुत्र की मौत हो गई। और अस्पताल पहुंचने के बाद बड़े पुत्र ने भी ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts