रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग स्थित सुकमा के चार पत्रकारों को कथित तौर पर फर्जी गांजा तस्करी मामले में लगातार पत्रकारों के दबाव के साथ-साथ निष्पक्ष जांच की मांग पर अब जाकर पुलिस ने न केवल जांच टीम बैठाई है बल्कि सुकमा थाना प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया गया है। एक जानकारी के अनुसार जिला सुकमा के पत्रकार राजेन्द्र पीसा एवं अन्य पत्रकार साथीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकमा को प्रेषित किये गये ज्ञापन की प्रारंभीक जांच के प्रकाष में आई तथ्यों के आधार पर तत्कालिन थाना प्रभारी कोन्टा अजय सोनकर द्वारा अनाधिकृत रूप से आर.एस.एन.लाॅज कोन्टा की सीसीटीव्ही फुटेज डीव्हीआर को अपने कब्जे में लेने के विधि विरूद्ध कृत्य के संदर्भ में उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 324, 331(2) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही के दौरान निरीक्षक अजय सोनकर को गिरफ्तार की जाकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल की जा रही है। निरीक्षक अजय सोनकर द्वारा की गई अपराधिक कृत्यों एवं संदिग्ध आचरण हेतु इन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित की जाकर विभागीय जांच की कार्यवाही की जा रही है।