रायगढ़! अंश होटल रायगढ़ में सारथी समाज की आभार एवं मिलन समारोह आयोजित की गई थी जिसमें मुख्य अभिनंदन कर्ता के रुप में, मुख्य कर्ता धर्ता के रुप में , मुख्य अतिथि के रूप में आज के दौर के युवाओं के युथ आईकान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहते एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के लाडले और वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन में वित्तमंत्री के आसान पर सुशोभित माननीय ओपी चौधरी जी आभार एवं मिलन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे और सारथी समाज के द्वारा उनके जीवन में किये गये अथक प्रयास व विशेष प्रेम और सहयोग के लिए इतिहास में सारथी समाज के अतुल्य योगदान को याद करते हुये सारथी समाज के प्रति अंश होटल रायगढ़ में अपना आभार एवं वंदन अभिनंदन के साथ अपनी कृतज्ञता व्यक्त की जो एक इतिहासिक क़दम है किसी इतिहासकार ने सच ही कहा है कि- दुनिया एक प्रतिध्वनि है दुनिया को हम जो भी देखें वह हमें पुनः प्राप्त होगा, यही श्रृष्टि का भी नियम है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
वित्तमंत्री ओपी चौधरी जी ने अग्नि प्रज्वलित कर सारथी समाज के जनप्रतिनिधियों से उपस्थिति जनों से मंच के वेदी पर विराजमान मंचासिन गणों से दुर दराज से आये आगंतुक जनो से अपना आभार एवं अपना कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि- हम सबके वरिष्ठ व प्रेरणा के स्रोत आदरणीय शमशेर सिंह जी पूर्व विधायक सारंगढ़ एवं मित्र चैन सिंह सामले जी पूर्व विधायक मालखरौदा व सारथी समाज के युथ आईकान श्रीमती कविता राजकुमार सारथी जी एवं समाज के लोगों से हमारा संबंध बहुत पुराना रहा है और मितानी का संबंध रहा है जो मेरे जीवन पर्यन्त संबंध ऐसा ही मितानी का रहेगा परिणाम चाहे जो भी हो ।
सारथी समाज ने समाज के जनप्रतिनिधियों ने समाज के लोगों ने मेरे ऊपर विश्वास करके सदियों की कांग्रेस की राजनीतिक जीवन को र्छोड़कर मुझे विश्वास कर अपना विशेष सहयोग व अपना भरपुर प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है जिसे हम ज़िन्दगी की आखिरी सांस तक कभी भुल नहीं सकते सारथी समाज के हम रिणी रहेंगे हम अंश होटल रायगढ़ में हम सारथी समाज को आज उनके कृत्यों के लिए उनके द्वारा हमें किये गये प्रेम विश्वास और सहयोग के लिए उनका तहे दिल से आभार और अभिनंदन, वंदन के साथ अपना धन्यवाद देने और पुनः आशिर्वाद लेने हेतु रायगढ़ के इस अंश होटल में उपस्थित हुआ हुं और आज हम आप सबको पाकर अपने आप में बहुत ही खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं जिसे शब्दों से बयान कर पाना मुश्किल है।
सारथी समाज ने समाज के लोगों ने समाज के प्रमुख कार्यक्रमों में चाहे दु:ख की घड़ी हो या सुख की घड़ी मुझे मुख्यातिथि के रुप में आमंत्रित कर सारथी समाज ने हमेशा मेरा मान ,सम्मान किया और लोगों के नजर में मेरा शिखर ऊचा किया है ।मुझे याद है वो पल जब मैं एक IAS था और IAS की नौकरी छोड़कर मैंने चुनाव लड़ा था तब और राजनीतिक में पिछड़ गया था तब और छत्तीसगढ़ प्रदेश में हमारी सरकार भी नहीं थी और मैं कोई पद में भी नहीं था तब भी सारथी समाज ने मुझे विश्वास कर अपना प्रेम और सहयोग देकर अपना भरपूर आशीर्वाद मुझे दिया है जिसे मैं कभी भुल नहीं सकता,वैसे भी दुनिया में उगते हुए सुरज को तो सभी सलमान करते हैं मगर सारथी समाज ने मुझ एक डुबते हुए सुरज पर भी अपना प्रेम और अपना विश्वास और विशेष आशिर्वाद के साथ समय – समय पर मेरा उचित मार्गदर्शन करते हुए आगे बढ़ने के लिए मुझे प्रेरित किया और सारथी समाज के अपने सभी प्रमुख कार्यक्रमों में इतिहासिक कार्यक्रमों में भी मुझे मुख्यातिथि के रूप हमेशा स्थान देकर मानव समाज में मेरा हमेशा सम्मान किया है हमें लोगों के नजरों में ऊंचा उठाया है क़दम .. क़दम पर . . हर क़दम पर मेरा भरपुर हौसला अफजाई की है जिसकी बदौलत हम आज इस मुकाम तक पहुंच पाये है कि छत्तीसगढ़ शासन में हम आज वित्तमंत्री के रूप में जनता की सेवा कर रहे है हमारी इस उपलब्धि में सारथी समाज का विशेष योगदान रहा है जिसे हम ज़िन्दगी की आखरी सांस तक याद रखेंगे हम सारथी समाज के जन्मों जन्म कर्जदार रहेंगे हम?