सडक हादसे में युवक कि मौके पर दर्दनाक मौत , ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पुलिस मौके पर मौजूद

by Kakajee News

रायगढ़। जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत हुँकराडिपा चौक के पास ट्रेलर CG13-AV-3857 की चपेट में आने से युवक की मौके पर मौत हो गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक पैदल रोड क्रॉस कर रहा था तभी तमनार की ओर से आ रहे टेलर ने उसे चपेट में ले लिया। अभी मृतक की स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है मृतक उड़ीसा क्षेत्र का रहने वाला है।

मृतक का नाम मधु बगरती पिता बिषिकेशन बगरती उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम रमता थाना रेंगाली झारसुगुड़ा बताया जा रहा है

मृतक अपनी ट्रक खड़ी करके खाना खाने ढाबा जा रहा था उसी समय ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिए जिससे मौके पर युवक कि मौत हो गई , घटना से आक्रोषित ग्रामीणों मौके पर चक्का जाम करने कि जानकारी मिल रही है वही सुरक्षा के मध्य नजर थाना प्रभारी तमनार आशीर्वाद राहटगांवकर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद है।

जानकारी अनुसार घटना कारित ट्रेलर को ग्रामीणों ने दौड़ा के पकड़ लिए है

समाचार लिखे जाने तक मौजूद लोगों ने चक्का जाम किया है

Related Posts