जगदलपुर. शहर से 40 किमी दूर चित्रकोट जलप्रपात जो कि मिनी नियाग्रा के नाम से प्रसिद्ध है, वहां शनिवार की सुबह पानी के बीच एक शव को तैरते हुए देखा गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई, लेकिन पानी का बहाव ज्यादा तेज होने के कारण बिना सुरक्षा पुलिस पानी तक जा भी नही पा रही है, ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से एसडीआरएफ टीम की मदद ली गई है,
मामले की जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि बरसात के दिनों में चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है, ऐसे में इस ख़ूबसूरती को देखने के लिए विदेश से भी लोग आते है, ऐसे में शनिवार को भी काफी संख्या में लोग इस मिनी नियाग्रा की खूबसूरती को निहार रहे थे कि अचानक से कुछ लोगों ने एक शव ओंधे मुँह पानी में तैरता देखा गया, जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई, कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी चित्रकोट थाना प्रभारी को दिया, जहाँ पुलिस टीम मौके पर पहुची, लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते चित्रकोट अपने पूरे शबाब में है, ऐसे में पुलिस को शव तो जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है, वही शव पानी के बीच भंवर के चारों ओर घूम रही है, पुलिस ने शव निकालने के लिए नगर सेना की एसडीआरएफ टीम की मदद मांगी है, शव के बाहर आने के बाद ही इस बात का पता चल सकेगा कि शव किसका है, फिलहाल पुलिस शव को निकालने के लिए पूरी तरह से जदोजहद कर रही है,