जांजगीर चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के हरदी विशाल गांव में एक दंतैल हाथी ने स्कूल परिसर में रखे मोटर साइकिल और सायकल को उठकर पहुंचाया नुकसान,, वीडियो सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी विचरण कर रहा है लोगो में दहशत का माहौल है। वन विभाग और पुलिस ने हाथी पर नजर बनाकर रखी हुई है।
मिली जानकारी अनुसार,,शुक्रवार को हाथी कोरबा जिले होकर जांजगीर चांपा जिले के बलौदा वन मंडल में पहुंचा है जहा हरदिविशाल गांव में शाम करीबन 5 बजे के बाद स्कूल के अंदर घुसा गया और सायकल को उठा कर इधर उधर करने लगा और एक मोटर साइकिल को नुकसान पहुंचाया है। हाथी की सारी हरकतों को गांव के लोगो ने अपने कैमरे में कैद किया। उत्पाद करने के बाद वह खेतो में चला गया और फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए रात को खिसोरा गांव के ठेठवार पारा के तरफ रात्रि करीबन 1.21 बजे तक रुका हुआ था। पुलिस और वन मंडल के कर्मचारी हाथी पर रात भार नजर बनाए रखी हुई थी। दंतैल हाथी छाता के जंगल के तरफ है।
ट्रैकर हाथी के माध्यम से डीएफओ प्रियंका पाण्डे ने बताया की झुंड से बिछड़ने के बाद वह 4 दिन पहले बलौदा वन मंडल के क्षेत्र में पहुंचा था जिसके बाद कोरबा जिला चला गया था। शुक्रवार की शाम को फिर से हाथी बलौदा पहुंचा है। गांव के लोगो को बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है और हाथी के सामने नहीं आने की अपील की गई है। हाथी को सुरक्षित दूसरी जगह भेजना के लिए अचानक मार्ग से एक ट्रैकर हाथी को मंगाया गया है जो की अपनी आवाज से हाथी को बुलाकर उसे रिहायसी इलाकों से दूर जंगल में छोड़ सके।