रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी किरोड़ीमल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में चलित थाना के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में थाना कोतरारोड़ के उप निरीक्षक जे. एक्का, सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, कुसुम सिंह, प्रधान आरक्षक करूणेश राय ने छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा और उन्हें नवीन कानून और अपराधों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों द्वारा छात्रों को यातायात नियम, साइबर सुरक्षा और बच्चों/महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों से संबंधित नए कानूनों के बारे में जानकारी दी गई तथा पुलिस सहायता के लिए डॉयल 112 व थाना प्रभारी कोतरारोड़, पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर की जानकारी दिया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को कानूनी जानकारी प्रदान करना और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था । स्कूल के अध्यापकगण ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से बच्चों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी ।