एचपी गैस गोदाम में शार्ट सर्किट से लगने से मची अफरा-तफरी, एक घंटे बाद पाया गया आग पर काबू, बडी घटना टली

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले में गुरूवार की शाम एचपी गोदाम के गार्ड रूम में अचानक आग लग जाने की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। समय रहते फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा क्षेत्र में कोई बडी घटना घटित हो सकती थी। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टीवी इलाके में गुरूवार की शाम शाॅर्ट सर्किट की वजह से एचपी गोदाम के गार्ड रूम में आग लग गई। अचानक एचपी गैस गोदाम में आग लगने की घटना के बाद से अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी एचपी गैस गोदाम के संचालक के अलावा फायर बिगे्रड को सूचना दी। गैस गोदाम में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिगे्रड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
कुछ टायरों में ही लगी थी आग
प्रियदर्शनीय एचपी गैस के स्टाफ रिजवान अली ने बताया कि शार्ट सर्किट से चैकीदार रूम में रखे टायर में आग लग गई थी। उन्होनें सह भी बताया कि गार्ड रूम में कुछ रिजेक्टेड सिलेंडर रखे हुए थे। यहां किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है सिर्फ कुछ टायरों में ही आग लगे थे, जिन्हें बुझा लिया गया है।
एक घंटे में पाया गया आग पर काबू
फायर बिग्रेड के फायर आफिसर अनिल कुमार वैध ने बताया कि हमे 3 बजकर 51 मिनट में सूचना मिली कि गैस गोदाम में आग लगी है। जिसके बाद हमारे द्वारा तत्काल एक गाड़ी मौके के लिये रवाना किया गया जहां आकर देखा गया कि गैस गोदाम के बगल में एक गार्ड रूम था जहां फालतू टायर पड़ा हुआ था उसमें आग लगी हुई थी। जिसे फायर बिग्रेड से एक घंटे के भीतर बुझा दिया गया है। मौके पर एक छोटा सा गैस सिलेंडर था जिसमें आग नही लगी थी, सिर्फ टायर में ही आग लगी थी।
हो सकती थी बडी घटना
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग पर काबू नही पाया जाता तो यह आग और भयावह रूप अख्तियार कर सकती थी जिससे गैस एजेंसी संचालक के अलावा आसपास के लोगों को इनका खामियाजा भुगतना पड़ सकता था।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts