रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक ट्रक चालक के द्वारा अपने मालिक को ढाई लाख से भी अधिक का चूना लगाने का मामला सामने आया है। वाहन मालिक की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक शुभम अग्रवाल जूटमिल थाने में अपने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी मां के नाम से पंजीकृत ट्रक क्रमांक सीजी 04, एमएम 1155 है। उक्त ट्रक को राहुल राज कुमार पिता भगत सिंह चलाता है जो कि जिला औरगांबाद बिहार का रहने वाला है। शुभम अग्रवाल ने बताया कि ट्रक चालक राहुल के द्वारा रायगढ़ से रायपुर सामान लेकर आजा जाता था जिसको प्रतिमाह 10 हजार रूपये देता था एवं ट्रक की संपूर्ण देखरेख मै स्वयं करता था। 02 अपै्रल की सुबह 9 बजे ट्रक चालक राहुल राजकुमार उक्त ट्रक को छातामुडा बाईपास मार्ग में खड़ी कर अचानक फरार हो गया और उसने अपना मोबाईल नंबर भी बंद कर दिया।
ट्रक मालिक शुभम अग्रवाल ने ट्रक चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल राजकुमार के द्वारा ट्रक में लगे 10 नग टायर, 02 नग डिस्क लगा हुआ था जिसे चोरी कर उसके बदले में अपने इस करतूत को छुपाने के इरादे से पुराना टायर और डिस्क को लगाकर वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर फरार गया है। ट्रक चालक राहुल राजकुमार की काफी खोजबीन करने के बावजूद उसके नही मिलने के बाद कल ट्रक मालिक ने जूटमिल थाने में उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद जूटमिल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ 381 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
ढाई लाख से अधिक का लगाया चुना
ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक में लगे टायर की कीमत 2,50,799 रू. एवं डिस्क का कीमत 13 हजार है। इस तरह कुल मिलाकर ट्रक चालक ने अपने मालिक को 2 लाख 63 हजार 799 रूपये का चुना लगाया है।