एनटीपीसी लारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 जुलाई 2024 को अस्थि खनिज घनत्व (बीएमडी) जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा) ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने अपने अस्थि स्वास्थ्य की जांच भी की तथा चिकित्सक से परामर्श भी लिया। श्री कुमार ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अधिक से अधिक कर्मचारियों तथा परिवार के सदस्यों की सुविधा के लिए इस तरह के शिविर नियमित अंतराल पर आयोजित किए जाने चाहिए। अस्थि स्वास्थ्य का शीघ्र निदान, बुढ़ापे की समस्याओं से बचने के लिए सही खानपान के साथ जीवनशैली में बदलाव एवं सही समय पर डॉक्टर की परामर्श से दवाइयों का सेवन से अस्थि मज्जा का सही स्वास्थ्य बनाया रखा जा सकता है । इस शिविर में कुल 66 व्यक्तियों ने अपने अस्थि स्वास्थ्य की जांच कराई।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
इस अवसर पर श्री रविशंकर, जीएम (परियोजना), श्रीमती कल्पना तायडे, सीएमओ, श्री जाकिर खान, एजीएम (एचआर), प्रेरिता महिला समिति के पदाधिकारी, चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।