किसानों को धान की उन्नत खेती तकनीक व मिलेट उत्पाद से अवगत कराना लक्ष्य
क्षेत्र के 300 कृषक योजना से लभान्वित, किसानों को कोदो, कुटकी, रागी व ज्वार के बीज उपलब्ध
रायगढ़। जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वहन के अंतर्गत क्षेत्रीय किसान भाईयों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास सुनिश्चित करने एवं उनको खेती की आधुनिकतम एवं विकसित पद्धतियों से अवगत कराने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। इसी क्रम में तमनारांचल के 300 किसान भाईयों को धान की उन्नत खेती ैत्प् तकनीक से अवगत कराने हुए उन्हें धान बीज वितरित किया गया साथ मिलेट प्रोत्साहन परियोजना अंतर्गत 30 किसानों को कोदो, कुटकी, रागी व ज्वार के बीज उपलब्ध कराये गये।
ज्ञातव्य हो कि क्षेत्रीय आदिवासी किसान भाई प्रायः साग भांजी के साथ साथ पारम्परिक धान की खेती पर आधारित होकर अपना खेती कार्य सम्पन्न करते है, और यही कारण है कि कठिन परिश्रम के बावजुद उन्हें पर्याप्त उत्पादन एवं फसल प्राप्त नहीं हो पाता है। जिसके कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
इन्हीं समस्याओं से अवगत होते हुए जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार धान खेती की उन्नत तकनीक ‘‘श्री पद्धति‘‘ से क्षेत्रीय कृषकों को अवगत कराया गया है। जिससे कि कम लागत में अधिक पैदावार उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम सुरेन्द्र सिदार, जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ एवं अध्यक्ष, लघु वनोपज समिति के मुख्य आतिथ्य एवं यशपाल बेहरा, उपसरपंच, ग्राम पंचायत धौंराभाठा, सुश्री गुलापी सिदार, सरपंच, ग्राम पंचायत तमनार, ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, राजेश रावत, सहा. महाप्रबंधक, सुरेश डनसेना, उप प्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार, कमल राठिया, सुंदर पटेल एवं विभिन्न ग्रामों के कृषक बंधुओं की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम केे दौरान श्री विधि एवं परम्परागत विधि में उत्पादन विभिन्नता पर किसानों के साथ विस्तृत परिचर्चा की गई वहीं बाजार उपलब्धता एवंे सुनिश्चतता पर भी व्यापक चर्चा कर किसानों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने सारगर्भित सम्बोधन में श्री ऋषिकेश शर्मा ने कहा कि जेएसपी फाउण्डेशन, जेपीएल तमनार अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सदैव समर्पित है। संस्थान क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। जिसमें कृषि विकास के माध्यम से क्षेत्रीय किसानों का हित साधने का प्रयास प्रमुख है। जिसमें संस्थान वाड़ी विकास, सब्जी भांजी खेती के अतिरिक्त किसानों को उन्नत खेती की ओर अग्रसर करने के लिए ‘‘श्री पद्धति‘‘ एसआरआई माध्यम से धान की खेती कर उनका आर्थिक सुनिश्चितता समर्पित है। आज हमें खुशी है कि हम किसान भाईयों के विकास पथ पर सहभागी बन रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित श्री सुरेन्द्र सिदार ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसानों के सर्वांगीण विकास के लिए जेएसपी फाउण्डेशन के कार्य सदैव प्रशंसनीय रहे हैं। कृषकों के लिए संचालित योजनाओ से क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल रहा है। विभाग के कर्मचारी एवं किसानों के साथ आपसी सामन्जस्य से क्षेत्र में एक बेहतर कृषि का वातावरण निर्मित हुआ है। इस दौरान कृषकों में उत्साह का था और उन्नत खेती की ओर अग्रसर होने वचनबद्ध लगे। वहीं सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान आभार ज्ञापन व धन्यवाद ज्ञापन व मंच संचालन श्रीमती शीतल पटेल, उप प्रबंधक जेपीएल तमनार ने किया।