पुराने सीमेंट फैक्टरी में जूटमिल पुलिस की रेड, जुआ खेलते आधे दर्जन से अधिक जुआरी पकड़ाये, नगदी रकम एवं ताश पत्ती जब्त

by Kakajee News

रायगढ़। जूटमिल पुलिस ने मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर पुराना सीमेंट फैक्टरी के जुआ खेल रहे आधे दर्जन से अधिक जुआरियों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने जुआरियों के पास से हजारों रूपये की नगदी रकम के अलावा ताश पत्ती बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम जूटमिल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गढउमरिया पुराना सीमेंट फैक्टरी के पास कुछ लोग ताश पत्ती से रूपये लगाकर हार जीत का दाव खेल रहे हैं। इस सूचना के बाद जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए एक गठित कर मुखबिर के बताये स्थान गढउमरिया पुराना सिमेंट फैक्टरी के पास घेराबंदी करते हुए छापामार कार्रवाई की गई जिसमें जुआ खेलते 8 आरोपी पकडाये जिनमें हिमांशु सावउम्र 24 साल, दीपक कुमार सोनी उम्र 36 वर्ष, कमल प्रसाद उम्र 25 वर्ष, कृष्णा मिश्रा उम्र 29 वर्ष, अनिल कुमार सोनी उम्र 48 वर्ष, मोह. अंसारी उम्र 51 वर्ष ,अनिल देवांगन उम्र 38 वर्ष, मोह. शहजादा 34 वर्ष को पकडा है।
बहरहाल जूटमिल पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के पास से 11 हजार 8 सौ रूपये नगद रकम के अलावा ताश पत्ती व पुराना प्लास्टिक की बोरी को जब्त कर जुआरियों को थाने लाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts