संस्कार स्कूल में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया रथ उत्सव, स्कूल परिसर से निकाली गई रथयात्रा, नन्हे बच्चों ने रथ खींचकर की मंगल कामना

by Kakajee News

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में आस्था एवं उत्साह के साथ रथ उत्सव मनाया गया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद आकर्षक रथ पर महाप्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा को विराजमान कर रथयात्रा निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने महाप्रभु का रथ खींचकर आशीर्वाद लिया और मंगल कामना की।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️


रायगढ़ में संस्कार पब्लिक स्कूल अपने जीवंत सांस्कृतिक समारोहों के लिए जाना जाता है। भगवान जगन्नाथ को समर्पित रथ उत्सव अत्यधिक उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। छात्रावास के छात्रों और प्री-प्राइमरी के नन्हें सितारों ने इस शुभ अवसर को बड़ी ही श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया।

स्कूल के छात्रावासी बच्चों में धार्मिक उत्साह और सांप्रदायिक बंधन का एक अनूठा माहौल देखा गया। सभी ने महाप्रभु का रथ तैयार कर आकर्षक सजावट की। उन्होंने रथ को चमकीले रंगों, पारंपरिक रूपांकनों और सुगंधित फूलों से सावधानीपूर्वक सजाया। स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा व प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने इस उत्सव में शामिल होकर महाप्रभु की पूजा-अर्चना कर मंगल कामना की।


इस अवसर पर स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने कहा कि रथयात्रा न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम है, बल्कि छात्रों के बीच सौहार्द और सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने का एक मंच भी है। यह एकता के मूल्यों और विविध परंपराओं के प्रति सम्मान के पोषण के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। उन्होंने सभी को रथोत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Related Posts