रकम डबल करने का झांसा देकर महिला पुरूष से लाखो रुपए की ठगी, ठगबाज महिला पुलिस के गिरफ्त मे

by Kakajee News

बिलासपुर में रकम डबल करने का झांसा देकर महिला पुरूष से लाखो रुपए की ठगी लिया गया ठगबाज महिला पुलिस के गिरफ्त मे है आरोपी महिला शेयर मार्केट में रुपए लगाने का झांसा लोगो को दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।पुरा मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

दरअसल पचपेड़ी धूर्वाकारी में रहने वाली राधिका नाम की महिला ने लाखों रुपए कमाने के लिए सिधी साधी 15 से 20 महिला पुरुष और महिला समूह को निशाना बनाया और शेयर मार्केट में रुपए लगाकर लाखों रुपए कमाने का उन लोगो को झांसा दिया। राधिका ने उन लोगो को बताया कि अगर अमीर बनना है तो शेयर मार्केट में रुपए लगाओ जो एक साल में दोगुनी रकम मिलेगी और इसकी गारंटी भी दी इसपर राधिका की बातों में आकर गांव के करीब डेढ़ दर्जन भर अधीक लोगो ने अपनी रकम लगा दिए जिसमे करीबन 83/84 लाख रुपए किस्तो मे नगद व ऑनलाइन उन्हे दे दिए। एक साल निकल जाने के बाद महिलाओं को रकम वापस नहीं मिली इस पर रुपए मांग की गई तो राधिका टालमटोल करने लगी और कुछ दिन के बाद सभी को रकम वापस देने की बात कही बावजूद महिलाओं को रकम नहीं मिलने पर ठगी की शिकार हुई महिलाओं ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर राधिका भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैमहिला ने ठगी की रकम अपने घर पर लगाया साथ ही अपने बेटे के लिए मंहगे मोटरसाइकिल लिया था महिला अमीरो की रहन सहन देखकर प्रभावित हुई थी साथ ही खर्चे भी उसी तरह थी।महिलाओ को गरीबी दूर करने का झांसा देकर उनसे रकम ली थी।

Related Posts