कोयला कारोबारियों के बीच गेंगवार, जमकर तोड़फोड़, गाडियों को भी पहुंचाया नुकसान, गोलीबारी और मारपीट में कई घायल

by Kakajee News

रायगढ़। कोल व्यवसाय में पार्टनरशिप और कोयला परिवहन में अपने वर्चस्व को लेकर कल शाम दो कोयला कारोबारियों के बीच घंटो विवाद की खबर है। इस विवाद में रायगढ़ के दो कोल कारोबारियों के नाम सामने आए हैं जिनमे रायगढ़ के पूर्व भाजपा विधायक विजय अग्रवाल के बेटे भारत अग्रवाल और दूसरा कारोबारी रवि गुप्ता का नाम सामने आ रहा है। आगजनी गोलाबारी तथा तोड़फोड़ की इस घटना में सात घायल हुए हैं जिनमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, दो घायलों में रायगढ़ के निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम जिले की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य में सुंदरगढ़ जिले के गर्जनाबहाल हुई। कोयला कारोबार में छिड़ी इस जंग में कई सौ राउंड फायरिंग होने की भी जानकारी मिल रही है।पुलिस ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा की दोनों ही गुट रायगढ़ के हैं।
एक अन्य जानकारी के मुताबिक लंबे अर्से से रायगढ़ के दोनों कोल कारोबारियों के बीच ओडिशा के सुन्दर गढ़ जिले में आने वाले गर्जना बहाल में स्थित कोलवाशरी के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था।इसी विवाद के परिणामस्वरूप रायगढ़ के ही एक गुट भारत अग्रवाल ने कोलवाशरी में कब्जा जमाकर ताला बंद कर दिया था। जानकारी मिलने के बाद रायगढ़ के ही दूसरे गुट रवि गुप्ता के लोग गाड़ियों में भरकर हथियारों से लैस होकर ओडिशा स्थित कोलवाशरी पहुंच गए,जहां ओडिशा के गुर्गों के सहारे एक गुट ने पहले से ही वाशरी पर कब्जा जमा रखा था। आमने सामने होने के बाद दोनों ही गुटों में गोलियां चलने लगी,इस पूरी वारदात में सात लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है।घायलों में से एक ओडिशा निवासी युवक की हालत चिंताजनक बतलाई जा रही है।
सभी घायलों में दो को रायगढ़ के ही एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। देर रात उड़ीसा पुलिस ने दोनों घायलों को हिरासत में लेकर वापस उड़ीसा ले गई है।
बहरहाल उड़ीसा की सुंदरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस के अधिकारी भी गैंग वार की बात मानते तो है पर आगजनी गोलाबारी पर गोल गोल जवाब देते हुए एफ आई आर होने के बाद जॉच करने पर जोर देते नजर आए।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts