रायगढ़। सोमवार की रात कार और ट्रेलर के बीच जोरदार भिड़त में कार चालक की मौके पर मौत हो गई वहीं कार में सवार चार अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात करीब साढ़े सवा 9 बजे के आसपास एक क्रेटा कार क्रमांक सीजी 13 ए एफ 7430 में पांच लोग सवार होकर घरघोड़ा जा रहे थे। कार सवार जब लाखा-गेरवानी के पास पहुंचे ही थे कि घरघोड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 एलए 5308 के चालक के द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं कार चालक सुरेन्द्र सिदार निवासी कसईया की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों तनय मित्तल 20 साल, दिपांशु मित्तल 17 साल,आयुशी अग्रवाल एवं हर्ष अग्रवाल को पूंजीपथरा पुलिस के द्वारा एक निजी चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया गया है। इस दुर्घटना में तनय मित्तल एवं दिपांशु मित्तल के चेहरे में एवं आयुशी अग्रवाल के सिर में एवं हर्ष अग्रवाल के कमर एवं गंभीर चोट आयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी टेªलर चालक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
घर लौटते समय हुआ हादसा
इस संबंध में घायलों के परिजन मुकेश कुमार मित्तल ने बताया कि 29 जून को उसका चचेरा भाई तनय मित्तल उम्र 20 वर्ष, दिपांशु मित्तल उम्र 17 वर्ष का अपने मामा घर रायगढ गए हुए थे। जहां से कल रात तनय मित्तल दिपांशु मित्तल एवं रायपुर से मौसी की लडकी आयुशी अग्रवाल एवं लडका हर्ष अग्रवाल के साथ घरघोडा आ रहे थे। इसी बीच रात करीब 9ः20 बजे लाखा के आगे रिंकु ढाबा के पास यह घटना घटित हो गई।
उपचार के दौरान एक बच्ची की भी हुई मौत
कार और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार भिड़त में चारो घायलों को जिंदल अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था जहां देर रात उपचार के दौरान ही आयुशी की मौत हो जाने की जानकारी मिली है। मृतका के शव को पीएम के लिये रायगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया है।