2 किवंटल एक किलो गांजा की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार,कार को किया गया जब्त

by Kakajee News

सक्ति जिले के डभरा पुलिस ने 2 किवंटल 1 किलो गांजा 16 लाख 8 हजार रुपए के साथ एक आरोपी अनिल कुमार सेन को धारा 20 बी, एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी के पास से गांजा परिवहन में उपयोग किए गए कार KAI CARENS को जब्त किया गया है।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

मिली जानकारी अनुसार, डभरा पुलिस को सूचना मिली थी एक कार नंबर CG 13 F 6113 में बड़ी मात्रा में गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना हुई और ग्राम घोघरी मेन रोड में नाकाबंदी किया गया। इस दौरान सफेद रंग की कार CG 13 F 6113 के आ रही थी चालक को रोकने को कहा गया मगर वह नहीं रुका और सड़क किनारे बिजली के खंभे से जा टकराया। जिसे पुलिस ने धर दबोचा कार की तलाशी ली गई जिसमे बड़ी मात्रा में ब्राउन कलर की पन्नी में 2 क्विंटल एक किलो गांजा बरामद किया गया। एक पैकेट की कीमत 8 हजार रु थी कुल 16 लाख 8 हजार रु का गांजा बरामद किया गया है।

आरोपी अनिल कुमार सेन पर धारा 20 बी,एनडीपीएस एक्ट के तहत मालामा दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी के पास से कार को जब्त किया गया है। आरोपी अनिल कुमार भालूमुड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला था जोकि वर्तमान में बिलासपुर के खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना साराकांड में निवास करता है।

Related Posts