जगदलपुर. बस्तर जिले के करपावंड में रहने वाली महिला जमीन में चटाई बिछाकर सो रही थी, इसी दौरान साँप ने डस लिया, जिसके बाद महिला को बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहाँ उपचार से पहले उसकी मौत हो गई,
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि करपावंड निवासी झितरी बघेल पति धनसाय 30 वर्ष अपने घर के अंदर चटाई बिछाकर सो रही थी, की तभी देर रात एक साँप जमीन में सो रही महिला के हाथ में डस लिया, महिला की आवाज को सुनने के बाद पति ने उसे बेहतर उपचार के लिए बकावंड स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहाँ से महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे मेकाज रेफर किया गया, जिसे भर्ती करने के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई, महिला की मौत की खबर का पता चलते ही घर में शोक की लहर छा गई, शव को पीएम के बाद परिजनों को सौप दिया गया,