गजराजों ने फसलों और एक झोपड़ी को पहुंचाया क्षति, एक दर्जन से अधिक हाथियों की संख्या से ग्रामीणों में दहशत…

by Kakajee News

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों के दल ने रविवार की सुबह एक किसान के कटहल, आम और केला की फसल को नुकसान पहुंचाया है। गांव के आसपास एक दर्जन से अधिक हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वनमंडल के पुसल्दा गांव में बीती रात बेहरामुडा होते हुए करीब 15 से 20 हाथियों का एक दल गांव पहुंचा था, जहां रविवार की सुबह करीब 6 बजे हाथियों के इस दल ने एक ग्रामीण की फसल को नुकसान पहुंचाते हुए कटहल, आम, केला के साथ-साथ फसल रखवाली के बनाये गए एक झोपड़ीनुमा घर को भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। रविवार की सुबह हाथियों के दल के द्वारा इस तरह फसल नुकसान किये जाने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
गांव के करीब एक दर्जन से भी अधिक हाथियों की मौजदूगी को देखते हुए वन विभाग की टीम एवं हाथी मित्र दल के सदस्य भी गांव पहंुचकर हाथियों के मूवमेंट में लगातार नजर रखते हुए आसपास के गांव के ग्रामीणों को सावधानी बरतने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ किसी भी हाल में जंगल की तरफ नही जाने की अपील की जा रही है, ताकि क्षेत्र में हाथी के हमले से किसी प्रकार की अनहोनी घटना घटित न हो।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉KakajeeNews.com👈

Related Posts