सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़, विस्फोटक हथियार और नक्सल सामग्री बरामद

by Kakajee News

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ हुई है । इस मुठभेड़ में जवानों को मौके से तीन हथियार हैंडग्रेनेड समेत बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री मिला है ।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों के द्वारा उस इलाके में संयुक्त अभियान चलाया गया । जवानों को आता देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्यवाही में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ लेकर फरार हो गए इसके बाद इलाके में जवानों के द्वारा सर्च अभियान चलाया गया इस दौरान जवानों ने मौके से तीन हथियार और विस्फोटक समेत अन्य नक्सली सामग्री बरामद किया है ।


गौरतलब है बस्तर में पिछले 5 महीने में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं । जहां सरकार इंटेलिजेंस को मजबूत कर केंद्रीय और राज्य की पुलिस फोर्स के माध्यम से बड़े अभियान चल रही है जिसमें अब तक 120 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं ।


बस्तर में सबसे ज्यादा नुकसान नक्सलियों को नारायणपुर और कांकेर जिले में हुआ है । वही समय-समय पर सुकमा जिले में भी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलती रहती है जिसके आधार पर यहां भी ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं । हालांकि अब तक सुकमा जिले में बड़ी कामयाबी नहीं मिली है लेकिन नक्सली घटनाओं में भी इजाफा देखने को नहीं मिला ।

Related Posts