सुकमा। सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत एक बार फिर से पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है कोंड़ासांवली के जंगलों से सर्चिंग के दौरान जवानों ने घेराबंदी कर तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है । मामले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है ।
सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान तेज किए गए हैं और लगातार जंगलों में जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है । जगरगुंडा थाना क्षेत्र से डीआरजी के जवान कोंडासांवली के जंगलों में सर्चिंग पर निकले हुए थे इसी दौरान जवानों को आता देखकर छुपाने और भागने की कोशिश कर रहे तीन संदिग्ध लोगों को जवानों ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, जहां पूछताछ में तीनों संदिग्धों की पहचान नक्सली संगठन के आरपीसी मलेशिया सदस्य के रूप में हुई । गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है । जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि नक्सली जवानों को निशाना बनाने विस्फोटक लगाने की तैयारी में थे । मिली जानकारी के अनुसार तीनों नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में रहकर कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं ।