रेल्वे साइडिंग किनारे मिला युवक का शव,पुलिस पहुंची मौके पर

by Kakajee News

कोरबा. जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे साइडिंग में एक अज्ञात व्यक्ति की शव देखे जाने से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार गेवरा रोड स्टेशन मेन लाइन के किनारे पुराने पेट्रोल पंप और सायलो के मध्य एक अज्ञात व्यक्ति के शव मिला है। मृतक ने सफेद कलर की शर्ट और लाइट कलर की पेंट पहने हुए है। फिलहाल मृतक की पहचान नही हुई है। वहीं घटना की सूचना पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। व्यक्ति की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कुछ दिन पूर्व इसी तरह की घटना कुसमुंडा के ग्राम रिस्दी के पास अज्ञात महिला का शव मिला था जिसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी पहचान कर हत्या के आरोपी को जेल भेज चुकी है। फिलहाल आज शनिवार की देर शाम मिले शव के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे है। आशंका जताई जा रही है की भीषण गर्मी में कही डिहाइड्रेशन की वजह से मौत ना हुई हो। फिलहाल पोस्टमार्टम उपरांत ही पूरे मामले का खुलासा होगा।

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts