केलो जल सत्याग्रह को खिलाड़ियों ने दिया समर्थन

by Kakajee News

रायगढ़। शेने – शेने अपने कर्तव्यों के लिय सभी जागरूक है और केलो नदी के प्रदूषित होने पर सभी रूस्ट भी है।इसके साथ इसको सुरक्षित करने के लिए हृदय से उत्साहित है और इसमें खेल संगठनों ने खुले दिल से सहयोग देने और शामिल होने का वादा किया है।
रायगढ़ शहर के अनेको खेलो मैदान जिसमें नटवर स्कूल,म्युनिसिपल स्कूल,डिग्री कॉलेज,कलेक्टर खेल मैदान और संजय मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों के द्वारा अपने खेल खेलने के समय केलो जल सत्याग्रह अभियान के प्रचारक साथियों को बुलाया गया और इस अभियान में समर्थन दिया गर्व की बात यह है की बात कि फुटबॉल,क्रिकेट, हाकी बास्केटबाल खिलाड़ियों के साथ- साथ भविष्य के लिए फ़ौज और पुलिस विभाग की नौकरी की शारीरिक फिटनेस तैयारी करने वाले युवाओं और बालिकाओं ने सत्याग्रह अभियान के समर्थन किया और 15 जून को शामिल होने के लिए उत्साह भी दिखाया।
केलो जल सत्याग्रह अभियान के सदस्यों के द्वारा घर-घर हस्ताक्षर अभियान के लिए निरंतर कार्यरत है और हैंड बिल देकर जनता को आने वाले कल के लिए केलो का जल आवश्यक है भी बता रहे हैं। इस प्रकार जनता भी अपने आने वाले पीढ़ी के लिए केलो के प्रदूषण को दूर करने के लिए स्वमेव हस्ताक्षर कर रही है

काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️

Related Posts