जिले के पर्यटक स्थल ओरछा के बागड़ी जंगल के पास अज्ञात बुजुर्ग की लाश मिली है। पुलिस प्राथमिक रूप से मान रही है कि हीट स्ट्रोक से मौत होने की आशंका है। मामले की जांच जारी है।
निवाड़ी जिले के पुलिस थाना ओरछा के प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ओरछा स्टेशन और बबेड़ी जंगल के बीच एक अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा है। बुजुर्ग की उम्र लगभग 70 साल के आसपास प्रतीत हो रही थी। उन्होंने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि बुजुर्ग की मौत कैसे हुई है। उन्होंने कहा कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। 46 डिग्री के तापमान में हीट स्ट्रोक की संभावना व्यक्त की जा रही है या फिर हार्ट अटैक हो सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
सिंह ने बताया कि मृतक ने साधु बेस वाले कपड़े पहने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है और जंगल में कैसे पहुंचा है। उन्होंने यह संभावना व्यक्त की है कि जहां पर बुजुर्ग का शव मिला है। उसी के पास में एक मंदिर है। शायद बुजुर्ग मंदिर के पास गया हो। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में लगातार तापमान बढ़ रहा है और ऐसे में हीट स्ट्रोक की संभावना ज्यादा हो जाती है। पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी और लोगों से पहचान कराई जा रही है। फिलहाल उन्होंने हीट स्ट्रोक की संभावना व्यक्ति की है।