जगदलपुर। महिंद्रा शो रूम में रखी थार वाहन को खरीदने के नाम पर दो नाबालिकों ने गाड़ी को तोकापाल मंगवाया, जहाँ कंपनी के कर्मचारियों को वीडियो बनाने की बात कहते हुए गाड़ी को लेकर भाग गए, जिसके बाद कर्मचारियों को सूचना पर पुलिस ने तत्काल नाकेबंदी करते हुए एक नाबालिक को धर दबोचा, जबकि दूसरा भागने में सफल रहा, पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।
काकाजी न्यूज के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें 👉️KakajeeNews.com👈️
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि उन्नीस लाख रूपये की महिन्द्रा थार गाड़ी को दो नाबालिकों द्वारा खरीदने के नाम पर महिन्द्रा शोरूम से गाड़ी के टेस्ट ड्राईव लेने के नाम 19 मार्च को मंगवाया, जिसे महिन्द्रा शो रूम में काम करने वाले राहुल विश्वास को मोबाईल फोन के माध्यम से महिन्द्रा थार गाड़ी खरीदने व गाड़ी का टेस्ट ड्राईव के लिये ग्राम तोकापाल में बुलाया।
ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा में रूकवाकर दोनों नाबालिकों ने विडियो बनाने की बात कही, जिससे कि इस वीडियो को दोनों के घर में भेेेजने की बात कही, जिसके बाद कंपनी का कर्मचारी वीडियो बनाने में लग गया, जबकि नाबालिक खुद गाड़ी चलाकर मौके से वाहन को चोरी कर भाग निकले, कंपनी का कर्मचारी भी उनके पीछे भागा, लेकिन नाबालिक भाग गए, जिसके बाद प्रार्थी ने थाना परपा पुलिस को मामले की जानकारी दिया, पुलिस ने तत्काल कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी देते हुए चारों तरफ नाका बंदी किया गया, नाबालिकों द्वारा चोरी की महिन्द्रा थार गाड़ी को तोकापाल के अन्द्रुनी ग्रामीण क्षेत्रों में लेकर घुमते रहे।
पुलिस टीम के द्वारा उनका पीछा करते हुये गाड़ी को ट्रेस करते ग्राम एर्राकोट पाण्डुपारा के रास्ते छोटी पुलिया के पास महिन्द्रा थार गाड़ी दिखने पर गाड़ी का पीछा किया गया, पुलिस को आता देख दोनों नाबालिक महिन्द्रा थार गाड़ी को रास्ते में छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने तत्काल गाड़ी को जप्त कर थाना परपा लेकर आये, परपा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर नाबालिकों का पतासाजी किया गया, पता तलाश के दौरान टीम ने एक को पकड़ लिया, वही दुसरे की तलाश जारी है।